महाराष्ट्र : निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिवसेना के पूर्व नेता हर्षवर्धन के घर पर हमला, ठाकरे पर की थी टिप्पणी
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) [भारतstrong>महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहा प्रचार इन दिनों अंतिम पड़ाव पर है। वहीं इस बीच औरंगाबाद में कन्नड़ से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे शिवसेना के पूर्व नेता हर्षवर्धन जाधव के घर पर हमले की घटना सामने आई है। बुधवार देर रात कुछ लोगों ने हर्षवर्धन के घर पर पथराव किया। जाधव की कार पर हमला किया और शीशा तोड़ दियाइस घटना को लेकर हर्षवर्धन जाधव की पत्नी के अनुसार, कुछ लोगों ने 12 से 1 बजे के बीच उनके घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दाैरान वे लोग जय शिवाजी, जय शिवाजी के नारे भी लगा रहे थे। घटना के दौरान घर की रखवाली कर रहे एक चौकीदार को पत्थर लगने से चोटें आईं। इतना ही नहीं हिंसक भीड़ ने जाधव की कार पर भी हमला किया और शीशा तोड़ दिया।
उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित टिप्पणी का वीडियो
हर्षवर्धन जाधव पर हुए हमले के पीछे जाधव द्वारा चुनावी रैली के दौरान ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के जाधव की टिप्पणियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इसके बाद शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता बुधवार शाम को उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए थे। शिवसेना नेता ओमराजे निंबालकर पर भी हमला हुआ वहीं कल बुधवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान उस्मानाबाद से लोकसभा सांसद शिवसेना नेता ओमराजे निंबालकर पर भी हमला हुआ था। उन पर चाकू से अटैक हुआ था। वह स्थानीय शिवसेना उम्मीदवार कैलाश पाटिल के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दाैरान भीड़ में से एक युवा अचानक से बाहर आया और उसने तुरंत उन पर हमला कर दिया था।