Maharashtra Nagpur South West election result 2019: बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस 17 हजार से अधिक वोटों से आगे
कानपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। इस बार सबसे वीआईपी सीट नागपुर साउथ वेस्ट की है जहां से सीएम देवेंद्र फड़नवीस चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फड़नवीस का सामना कांग्रेस के आशीष देशमुख से है। बीजेपी के पृथ्वीराज चव्हाण आगेकांग्रेस के देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र की नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं। उन्हें शुरुआती मतगणना में 37419 वोट मिले हैं। कांग्रेस के आशीष देशमुख दूसरे नंबर पर हैं उन्हें अभी तक 20310 वोट मिले हैं।कैसा रहे सीएम फड़नवीस के पिछले पांच साल
2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरी थी। मगर जब भाजपा को जीत मिली तो पार्टी ने देवेंद्र फड़नवीस को सीएम की कुर्सी पर बिठा दिया। फड़नवीस ने पिछले पांच सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे। शिवसेना से खटास के बावजूद वह उद्वव ठाकरे को अपने साथ जोड़े रहे। वहीं विपक्षी खेमे के कई बड़े चेहरों को बीजेपी में शामिल करवाया। इस बार चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी के कई दिग्गज नेता पुरानी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। यही नहीं मराठा आंदोलन और किसान आंदोलन के बावजूद फड़नवीस ने सरकार पर आंच नहीं आने दी। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। यहां एक चरण में ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई। वोटों की गिनती की तारीख 24 अक्टूबर रखी गई और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन हो जाएगी। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। महाराष्ट्र विधान सभा में सीटों की संख्या 288 हैं, इनमें 234 सीटें सामान्य हैं जबकि अनुसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति की क्रमश: 29 और 25 सीटें हैं। गठबंधन के बीच होगा मुकाबलामहाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन(एनडीए) और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। भाजपा गठबंधन की बात करें तो भाजपा 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं अगर बात कांग्रेस की बात करें तो उसने 147 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं एनसीपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।