महाराष्‍ट्र में सरकार गठन पर छाए बादल अगले एक-दो दिन में साफ हो सकते हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसकी उम्‍मीद जताते हुए यह कहा है कि दिसंबर के पहले सप्‍ताह में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार राज्‍य की सत्‍ता संभाल सकती है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन के प्रयासों पर से बादल एक-दो दिनों में छंट जाएंगे। राउत ने जोर दिया कि 'विभिन्न दलों की कुछ आंतरिक प्रक्रियाएं हैं, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस में जो वर्तमान में चल रही हैं। शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार दिसंबर के पहले सप्ताह तक पद ग्रहण करेगी।'

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कल से साफ होगी तस्वीर 


विधायकों को तोड़ने की कोशिशों के बारे में सवाल पर राउत ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि यह बात वे लोग साजिशन फैला रहे हैं जो शिवसेना की सरकार बनते नहीं देखना चाहते। इस तरह के सिद्धांतों को खारिज करते हुए कहा कि यह उन लोगों की एक साजिश है जो शिवसेना सरकार नहीं देखना चाहते हैं। 'सेना में निर्णय लेने में तेजी है क्योंकि यह ऊपर से नीचे की ओर आता है, एनसीपी में प्रमुख एक निश्चित निर्णय को लोकतांत्रिक तरीके से लेने के लिए पार्टी को कहता है और इसमें थोड़ा अधिक समय लगता है। कांग्रेस में किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अपनी सदियों की पुरानी परंपराएं हैं। तस्वीर कल से साफ़ होनी शुरू हो जाएगी', राउत ने विश्वास जताया।

अधिकांश मुद्दों पर तीनों पक्षों के बीच सहमति होने की बातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बारे में सवाल पर राउत ने कहा कि 'किसानों के हित के लिए वह कहीं भी जाएंगे और किसी से भी मिलेंगे ताकि राज्य के आपदा प्रभावित किसानों को अधिकतम मदद और राहत मिल सके। वहीं सूत्रों के मुताबिक मुंबई के राजनीतिक हलकों में सरकार गठन को लेकर अधीरता के बावजूद, अधिकांश मुद्दों पर तीनों पक्षों के बीच सहमति होने की बात कही जा रही है, और वे अपने गठबंधन की घोषणा करते हैं और सरकार के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने की घोषणा की ओर बढ़ रहे लगते हैं।

Posted By: Mukul Kumar