मजदूरों को घर पहुंचवाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सोनू की सराहना की, एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल
मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को 'दबंग' अभिनेता सोनू सूद की सराहना की। सोनू सूद ने ढेरों प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस लौटने में मदद की थी इसलिए उनकी तारीफ हो रही है। बता दें कि एक्टर ने इस काम के लिए ढेरों बसें चलवाईं और मजदूरों को अपने घर पहुंचाया। सोनू ने मजदूरों को खाने का सामान दे कर ही उन्हें बस में बिठाया। राज्यपाल ने इस काम के लिए फोन पर ही एक्टर की तारीफ की और इस बात की सूचना उन्होंने जनता को ट्विटर पर दी।
सोनू ने काम और बढ़ाने की बात कहीमहाराष्ट्र के राज्यपाल ने ट्वीट किया, 'राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता व फिल्मस्टार सोनू सूद को फोन किया और विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों को सुरक्षित बस सुविधा के लिए उनके काम की सराहना की।' सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि राज्यपाल की तारीफ ने उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा, 'थैंक यू सर। आपके शब्दों ने मुझे और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रवासी भाइयों और बहनों के लिए काम करना जारी रखेंगे जब तक कि हम उन्हें उनके परिवारों के साथ एकजुट नहीं करते।'
मजदूरों को विदाई देते हुए सोनू की तस्वीर वायरल
अभिनेता ने 'सिंह इज किंज,' 'सिम्बा' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनको प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है। बता दें कि बसों में बैठे मजदूरों की ओर सोनू अपना हाथ हिला कर उन्हें विदा दे रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से लागू लाॅकडाउन के दौरान सैकड़ों हजारों प्रवासी मजदूर बिना आजीविका के शहरी क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। कुछ तो अपने घरों को पैदल ही निकल कर चले गए।