Lockdown: अब 31 जनवरी तक रहेगा लाॅकडाउन, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। भारत में यूके वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भी दस्तक दे दी है। इसलिए देश में ऐसे में एहतियात के ताैर पर सभी राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने एहतियाती तौर पर लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है क्योंकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट मुताबिक महाराष्ट्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 31 जनवरी 2021 तक राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों का विस्तार करती है। यहां पर 31 जनवरी तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। हालांकि इस दाैरान राज्य में सभी नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे।
Maharashtra Government extends lockdown restrictions in the state till 31st January 2021, to prevent the spread of COVID19 pic.twitter.com/mAJOhHDQkY — ANI (@ANI)
अब तक का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र
राज्य सरकार ने लोगों से नया साल घर पर ही रहकर मनाने की अपील की है। देश में कोरोना वायरस के मामले पिछले 24 घंटों में 20,550 दर्ज किए गए हैं। अब तक 1,02,44,853 लोग भारत में इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 286 मौतों के साथ कोरोना वायरस ने अब तक 1,48,439 लोगाें की जिंदगी छीन ली है। वहीं भारत में यूके वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के और 15 मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य के विभागों के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को ऐसे मामलों की संख्या 21 हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से महाराष्ट्र भारत का अब तक का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है।