Maharashtra Election Result: स्वरा भास्कर के पति फहद और सना मलिक के बीच कांटे की टक्कर, अणुशक्ति नगर सीट पर कौन बनेगा जीत का सिंकदर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज शाम को जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को लेकर हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कुछ सीटें बेहद खास है, जिन्हें हॉट सीट भी कहा जाता है। इन्ही हॉट सीटों में से एक सीट है अणुशक्ति नगर। इस सीट को लेकर चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां से एनसीपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया है। फहद के मुकाबले में अजीत पवार गुट के बड़े नेता माने जाने वाले नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आज सुबह 8 बजे से ही अणुशक्ति नगर सीट पर वोटों की गिनती शुरू कर दी गई। इसके साथ ही सिक्योरिटी के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में टोटल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
बेहद खास है अणुशक्ति नगर की सीट
अणुशक्ति नगर को महाराष्ट्र की सियासत में बेहद खास माना जाता है। इस सीट पर नवाब मलिक का दबदबा माना जाता है। नवाब मलिक यहां से कई बार चुनावों में जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि मनी लांड्रिंग के केस के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल से बाहर आने के बाद नवाब मलिक अजित पवार के गुट में शामिल हो गए। इस बार चुनाव मैदान में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उतारा गया है। वहीं दूसरी तरफ इस सीट की चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि शरद पवार के गुट ने स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दी है। बता दें कि इससे पहले फहद अहमद समाजवादी पार्टी में थे, जिसके बाद वो एनसीपी में शरद पवार के गुट में शामिल हो गए ।