महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज दोपहर 1 बजे घोषित करेगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा maharashtra12.jagranjosh.com.जागरण जोश की वेबसाइट पर भी पर‍िणाम देखे जा सकते हैं।


लाखों की संख्या में स्टूडेंटमहाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज दोपहर 1 बजे उनका रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में आज महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के करीब 15 लाख स्टूडेंट अपने रिजल्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है। उनकी नजरें कंप्यूटर व मोबाइल पर ही अटकी है। महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जारी करने के के बाद उसे अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर देगा। जिससे सभी स्टूडेंट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को जागरण जोश की वेबसाइट maharashtra12.jagranjosh.com. पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है। ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट: - महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।- न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.


- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।किसी भी समय हो सकता बदलाव:

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की 9 डिविजनल बोर्ड्स पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी के जरिए कराई थी। जिसमें इस परीक्षा में करीब 15 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।  महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। यह हालांकि स्टूडेंट को साथ ही यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra