Maharashtra Board: 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, स्टूडेंट यहां mahresult.nic.in देखें रिजल्ट
लाखों की संख्या में स्टूडेंट:
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज अभी थोड़ी देर पहले महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के करीब 15 लाख स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया है। महाराष्ट्र बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के बाद उसे अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया। जिससे अब सभी स्टूडेंट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को जागरण जोश की वेबसाइट maharashtra12.jagranjosh.com. पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है।
ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट:
* महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
* इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
* न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें।
* अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।
* रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा।
* इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।
किसी भी समय हो सकता बदलाव:
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की 9 डिविजनल बोर्ड्स पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी के जरिए कराई थी। जिसमें इस परीक्षा में करीब 15 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती हैं।