सोमवार को एक बार फिर भूकंप ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। अफगानिस्‍तान में आए तेज भूकंप ने दिल्‍ली सहित पूरे उत्‍तर भारत को हिलाकर रख दिया। खबरों की मानें तो भूकंप की तीव्रता 6.2 थी लेकिन अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं आई है।

उत्तर भारत के कई राज्य हिले
सोमवार दोपहर को उत्तर भारत के कई इलाके अचानक भूकंप के झटकों से दहल गए। प्रारंभिक रूप से मिल रही खबरों के अनुसार दोपहर लगभग 3.30.3.40 के बीच जम्मू-कश्मीर के अलावा, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में यह झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर, कराची और इस्लामाबाद के अलावा अफगानिस्तान में भी यह झटके महसूस किए गए हैं।
40 सेकेंड तक लगे झटके
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 6.2 बताई जा रही है और इसका केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फैजाबाद से 88 किमी दूर हिंदूकुश पर्वत में है। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र जमीन से 210 किमी नीचे है अचानक आए झटके लगभग 40 सेकंड तक महसूस किए गए जिसके बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अब तक नहीं मिली है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari