जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, अब तक तीन लोग की मौत और सारे काम बंद
सुबह 8 बजे के लगभग भूकंप के जोरदार झटके
टोकियो (रॉयटर्स)। 6.1 तीव्रता के भूकंप ने जापान के ओसाका शहर को पूरी अरह से बर्बाद कर दिया है। एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह आए भूकंप में अब तक तीन लोग मारे गए हैं और 234 से ज्यादा घायल हैं। इसके चलते मजबूरन सारे काम ठप करने पड़े हैं। फिलहाल कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। प्रधान मंत्री शिन्जो आबे ने कहा है कि अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और भूकंप से प्राभावित निवासियों की मदद में जुटे हैं। बता दें कि जापान में सुबह 8 बजे के लगभग भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गई
इस भूकंप के चलते ओसाका में काफ क्षति हुई है। वहां के बुलेट ट्रेन को रोक दिया गया है और साथ ही लोगों को कई चेतावनी दी गई हैं। जापानी मीडिया के मुताबिक, जापान के परमाणु नियंत्रक का कहना है कि इस क्षेत्र में परमाणु रिएक्टरों को कोई खतरा नहीं है। भूकंप के बाद मिहामा और ताकाहामा परमाणु संयंत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं देखी गई। भूकंप का असर रेल और उड़ान सेवा पर भी पड़ा है। ओसाका इलाके में ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया गया है। ओसाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दी गई हैं।
भूकंप के झटके आने पर क्या करें
भूकंप का एहसास होते ही घबराएं नहीं। घर से बाहर किसी खाली जगह पर खड़े हो जाना चाहिए। बच्चों व बुजुर्गों को पहले घर से बाहर निकालें, किनारे में खड़े रहें। घर में भारी सामान सिर के ऊपर नहीं होना चाहिए।