अमेरिका ने पाकिस्तानी मदरसे को आतंकी सूची में डाला
मदरसों का इस्तेमाल भर्ती केंद्र की तरहपश्चिमोत्तर पाकिस्तान में स्थित गंज मदरसा को आधिकारिक रूप से जामिया तालीम-उल-कुरान-वाल -हदीह मदरसा ने नाम से जाना जाता है. अमेरिका का कहना है कि अलकायदा, तालिबान और लश्कर-ए -तैयबा इस मदरसे को प्रशिक्षण और भर्ती केंद्र की तरह इस्तेमाल करते हैं. धार्मिक शिक्षा की आड़ में इस मदरसे में छात्रों को बम बनाने और आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो बाद में इन तीन प्रतिबंधित संगठनों के लिए काम करते हैं. इस मदरसे के मुखिया फजल-ए-तुल शेख अबू मुहम्मद अमीन अल-पेशावरी उर्फ शेख अमीनुल्ला को अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र 2009 में ही तालिबान व अलकायदा की मदद करने के लिए आतंकी घोषित कर चुके हैं.