IVF और सरोगेसी पर फैशन डिजाइनर्स के बयान का मडोना ने दिया मुंह तोड़ जवाब
क्या है मामला
दरअसल एक मैग्ज़ीन को दिए इंटरव्यू में डोल्स और गबाना ने यह बयान दिया कि जो बच्चे विट्रो फर्टेलाइज़ेशन के माध्यम से पैदा होते हैं वो 'केमिकल' और 'सिंथेटिक बच्चे' होते हैं. इसको लेकर एल्टन जॉन, जिनके IVF के जरिए दो बच्चे हैं, उन्होंने अपने पति डेविड फर्निश के साथ इस कमेंट का जोरदार खंडन किया.
क्या लिखा मडोना ने
इसपर एल्टन के पक्ष में उतरीं मडोना ने इंस्टाग्राम पर 18 मार्च को एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने 2010 में डोल्स और गबाना के कैंपेन की भी फोटो को पोस्ट किया है. पोस्ट में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ स्टेटमेंट लिखा है, 'Papa don't preach'. मतलब 'पापा, उपदेश मत दो'. इसके साथ ही लिखा है, 'हर बच्चे की आत्मा होती है. वो भी इस धरती पर उसी तरह से आते हैं जैसे परिवार के अन्य सदस्य आते हैं. अब ऐसे में किसी की आत्मा तो सिंथेटिक नहीं हो सकती.'
बच्चों को बताया सिर्फ ईश्वर की रचना
उन्होंने कहा, 'अब ऐसे में हम IVF और सरोगेसी जैसी चीजों को कैसे नकार सकते हैं. इस धरती पर हर आत्मा हमारे पास हमें कुछ सिखाने के लिए आती है. ये सबकुछ तो ईश्वर के हाथों में है. बल्कि टेक्नोलॉजी भी उसी के हाथ में है. हम यह सोचकर घमंडी हो जाते हैं कि आदमी कुछ भी कर सकते हैं. सबकुछ उन्हीं के हाथों में होता है. ऐसे में ईश्वर की रचना के आगे उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.