मैडोना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी
जानी मानी पत्रिका फ़ोर्ब्स का कहना है कि मैडोना ने साल भर में लगभग 12.5 करोड़ डॉलर यानी 817 करोड़ रुपए की कमाई की.इसमें न सिर्फ उनके एमडीएनए टूर का योगदान रहा बल्कि उनके ब्रांड वाले कपड़ों और परफ्यूम की बिक्री से होने वाली कमाई भी शामिल है.फ़ोर्ब्स का कहना है कि 1999 में जब से उसने जानी मानी हस्तियों की कमाई का रिकॉर्ड रखना शुरू किया है, तब से ये एक साल में मैडोना की सबसे ज्यादा कमाई है.लेडी गागा भी टॉप टेन मेंइस फ़ेहरिस्त में हॉलीवुड के फ़िल्मकार स्टीवन स्पीगलबर्ग 10 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर हैं. उनकी कमाई में 'ईटी' और 'जुरासिक पार्क' जैसी फिल्मों से मिलने वाली रकम का योगदान रहा जिन्हें हाल ही में थ्रीडी में रिलीज़ किया गया था.सबसे कमाऊ सेलेब्रिटीज़-मैडोना-स्टीवन स्पीलबर्ग-ईएल जेम्स-साइमन कोवेल-हॉवर्ड स्टर्न-जेम्स पेटरसन-ग्लेन बेक-माइकल बे
-जेरी ब्रुकहाइमर-लेडी गागाइसके अलावा पिछले साल ऑस्कर जीतने वाली उनकी फ़िल्म 'लिंकन' भी उनकी कमाई का ज़रिया रही.इसके अलावा यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्कों में टिकटों से मिलने वाली राशि में भी उनका हिस्सा होता है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की इस फ़ेहरिस्त में तीसरे पायदन के लिए ‘50 शेड्स ऑफ़ ग्रे’ की लेखक ईएल जेम्स, लेखक और प्रजेंटर साइमन कोवेल और लेखक व रेडियो हस्ती हॉवर्ड स्टर्न के बीच टाई रहा जिनकी कमाई को 9.5 करोड़ डॉलर आंका गया है.थ्रिलर लेखक जेम्स पेटरसन 9.1 करोड़ डॉलर के साथ चौथे स्थान पर रहे जबकि उनके बाद हैं टीवी और रेडियो प्रस्तोता ग्लेन बेक जिन्होंने पिछले एक साल 9 करोड़ डॉलर की कमाई की.दस सबसे कमाऊ सेलेब्रिटीज़ की फ़ेहरिस्त में 'ट्रांसफ़ॉर्मर' के निर्देशक माइकल बे (8.2 करोड़ डॉलर), निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर (8 करोड़) और पॉप स्टार लेडी गागा (8 करोड़ डॉलर) भी शामिल हैं.फ़ोर्ब्स जानी मानी हस्तियों के एजेंटों, मैनजरों, निर्माताओं और अन्य स्रोतों से जानकारी लेकर उनकी कमाई का अनुमान लगाती है.इन आंकडों में टैक्स कटौतियां, एजेंटों की फ़ीस या फिर 'सेलेब्रिटी होने के अन्य खर्चों' को नहीं दर्शाया गया है.