Madonna facing lawsuit over Malawi charity
लंदन. पॉप गायिका मैडोना द्वारा अफ्रीकी देश मलावी में लड़कियों के लिए स्कूल बनाने की अपनी योजना रद्द कर देने के बाद उन्हें उनकी संस्था 'रेजिंग मलावी' के पूर्व कमचारियों की अनुचित बर्खास्तगी के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है.मैडोना अपनी संस्था के जरिए चिनखोटा गांव में लड़कियों के लिए 1.5 करोड़ डॉलर लागत का विद्यालय भवन बनाने की दिशा में काम कर रही थीं लेकिन इस परियोजना पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगने के बाद उन्हें इसे बंद करना पड़ा. इसके बाद मैडोना ने संस्था के निदेशक बोर्ड के सदस्यों को बर्खास्त कर दिया.वैसे मैडोना के प्रवक्ता ने इस गड़बड़ी के लिए संस्था के पूर्व कार्यकारी निदेशक फिलिप वेन डेन बॉस्की को जिम्मेदार ठहराया। बॉस्की अक्टूबर में संस्था से अलग हो गए थे.
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक मैडोना की कर्मचारियों की बर्खास्तगी की इस कार्रवाई ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. उनकी संस्था के पूर्व कर्मचारी इस मामले को देश की औद्योगिक अदालत में ले गए हैं.