Madhya Pradesh Election Result 2023 Live : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम बस कुछ ही देर में आपके सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ही ईवीएम से वोटों की गिनती शुरु होगी। करीब 167 सीटों पर जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ एमपी में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Madhya Pradesh Chunav Result 2023 Live Updates: 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी होने के बाद से ही हर किसी को इंतजार है इलेक्‍शन रिजल्‍ट का। इनमें भी मध्‍यप्रदेश के चुनाव का रिजल्‍ट बहुत अहम है, क्‍योंकि यहां पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी। भाजपा मध्‍य प्रदेश समेत 3 राज्‍यों राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में भी सरकार बनाने जा रही है। एमपी में तो BJP को प्रचंंड बहुमत मिला है।

जीत को लेकर सबके अपने-अपने दावे
इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी सर्वे में यह साफ हो गया है कि बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अपनी सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ एमपी फिर से सरकार बनाएगी। हालांकि कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कल कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनकर आ रहे हैं।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2023
230 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 की लेटेस्‍ट अपडेट

दल का नाम आगे/ जीते
भारतीय जनता पार्टी 167
इंडियन नेशनल काँग्रेस 62
भारत आदिवासी पार्टी 1
भारत आदिवासी पार्टी 1
सोशल मीडिया के मेरे मित्रों,
पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था।
आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।
आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे...
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि… pic.twitter.com/411uSTQjba

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023

Posted By: Chandramohan Mishra