अक्‍सर ही व‍िवादों में रहने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इन्‍हें 3 साल की सजा सुनाने के साथ ही उन पर 25 लाख का जुर्माना भी लगाया। मधु कोड़ा पर कोयला आवंटन घोटाले के आरोप लगे थे। खास बात तो यह है जो मधु कोड़ा आज इतने चर्चा में हैं उनका आरंभिक जीवन कठिन परिस्थितियों में गुजरा है। वहीं उन्‍होंने सीएम बनकर एक र‍िकॉर्ड भी बनाया है। यहां पढ़ें इनके बारे में...


शुरुआत ठेका मजदूरों की यूनियन से कीदेश में घोटाले का पर्याय बने मधु कोड़ा के जीवन का उतार-चढाव रोचक रहा है। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के पाताहातू में एक मजदूर परिवार में पैदा हुए कोड़ा का आरंभिक जीवन गरीबी में गुजरा। वे ठेका मजदूर रह चुके हैं। उन्होंने राजनीति की शुरुआत ठेका मजदूरों की यूनियन से की। झारखंड गठन के बाद पहले चुनाव में कोड़ा ने सफलता का स्वाद चखा। वे पंचायती राज मंत्री बने। वे पहली बार भाजपा के टिकट पर जगन्नाथपुर से चुनाव लड़े थे। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल


इसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई। बाद में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया। कोड़ा के नेतृत्व में सरकार बनाई, जिसमें झामुमो, राजद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक समेत तीन निर्दलीय विधायक शामिल थे। कांग्रेस ने उन्हें बाहर से समर्थन दिया था। वे भारत के किसी भी प्रांत के पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया।कोड़ा का वैवाहिक जीवन विवादास्पद रहा

मधु कोड़ा का आरंभिक वैवाहिक जीवन विवादास्पद रहा। अभी उनकी पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से विधायक हैं। वह फिलहाल रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही हैं। बतादें कि इन पर 2007-08 में कोलकाता की कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (विसुल) को गलत तरीके से राजहरा नार्थ कोल ब्लाक आवंटन करने का आरोप लगा था। इस आवंटन मेंअरबों रुपये की रिश्वतखोरी और हेराफेरी की बातें सामने आई थीं।

निर्भया कांड: दोहराने न पाएं ऐसे केस, मुसीबत में महिलाओं के मददगार हो सकते हैं ये 4 ऐप

Posted By: Shweta Mishra