तो क्यों प्रियंका 'मैडमजी' नहीं बन सकीं निर्माता!
'मैडमजी को लगा धक्का'
फिल्म के निर्देशन की बागडोर मधुर भंडारकर को सौंपी जानी थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि अब यह फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई. बताया जा रहा है कि 'मैडमजी' को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि अब जाकर मालूम पड़ा है कि ऐसी ही कहानी के साथ एक फिल्म पहले से ही बन रही है. वह फिल्म है मल्लिका शेरावत की 'डर्टी पॉलिटिक्स'. इस फिल्म को केसी बोकाडिया बना रहे हैं.
क्या रहा कारण
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैडमजी' की कहानी एक बार-डांसर अनोखी देवी के जीवन पर आधारित है. ये अनोखी देवी अपना काम छोड़कर राजनीति की पटरी पर चल पड़ी थीं. इस पटरी पर चलकर उनको खूब कामयाबी भी मिली. वहीं मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' पूरी तरह से राजस्थान में हुये भंवरी देवी हत्याकांड से प्रेरित है. इसका मतलब यह है कि दोनों फिल्मों की कहानी करीब-करीब एक ही जैसी थी.
नहीं शुरू हो सकी थी शूटिंग ही
प्रियंका की फिल्म 'मैडमजी' की शूटिंग दिसंबर, 2014 में ही शुरू होने को थी, लेकिन इस दौरान वह फिल्म 'बाजीराव' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं और इस कारण से 'मैडमजी' की शूटिंग को उस समय शुरू नहीं कर सकीं. इस कारण से फिल्म की शूटिंग को अप्रैल तक के लिये टाल दिया गया था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी इस फिल्म की कहानी में बदलाव करके इसे बनाना नहीं चाहते हैं, क्योंकि ऐसा करने से अनोखी देवी की कहानी से छेड़छाड़ हो जायेगी. अब ऐसे कारणों को देखकर ऐसा लग रहा है कि 'मैडमजी' के शुरू होने के आसार लगभग खत्म से हैं.
तो बिगड़ गई शुरुआत
पुरानी खबरों पर नजर डालें तो मालूम पड़ता है कि इस फिल्म को लेकर प्रियंका चोपड़ा बहुत ज्यादा उत्साहित थीं. ऐसा इसलिये क्योंकि इस फिल्म से वह बतौर निर्देशक अपना कॅरियर शुरू करने जा रही थीं, लेकिन उसकी शुरुआत में ही अड़ंगा लग गया.