हाल ही में रिलायंस डिजिटल ने लाइफ ब्रांडेड स्‍मार्टफोन Flame 1 को अपनी वेबसाइट पर लिस्‍ट किया था। वहीं रविवार को कंपनी की ओर से एक नए Lyf Wind 6 स्‍मार्टफोन के साथ Lyf Flame 1 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से Lyf Flame 1 की कीमत 6490 रुपये बताई गई है। वहीं Lyf Wind 6 को वेबसाइट पर 7090 रुपये का बताया गया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि हैंडसेट को रिलायंस डिजिटल आउटलेट से भी खरीदा जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लाइफ ब्रांडेड फोन की तरह ही Lyf Flame 1 और Lyf Wind 6 भारत में 4जी एलटीई एफडीडी बैंड 3 और टीडीडी बैंड 40 सपोर्ट करेंगे। अब बात करते हैं फोन के स्क्रीन की। डुअल सिम वाले Lyf Flame 1 पर आपको 480x854 पिक्सल के साथ 4.5 इंच का FWVGA डिसप्ले मिलेगा।  
डिसप्ले मिलेगा ऐसा
स्क्रीन की डेनसिटी 218 PPI दी गई है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। हैंडसेट में 1.1 GHz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM 8909) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 1GB रैम के साथ ग्राफिक के लिए एरीनो 304 जीपीयू (400 MHZ) फोन पर मौजूद है।
स्टोरेज पर करें गौर
बात करें फोन के स्टोरेज की तो इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो Lyf Flame 1 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे को ही इसकी सबसे बड़ी खासियत माना जा सकता है। इसके साथ ही कैमरे में फेस डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन और स्माइल डिटेक्शन मोड दिए गए हैं।
 
कनेक्टिविटी और बैटरी है ऐसी
कनेक्टिविटी के नाम पर फोन में GPRS/एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन पर 2000 MH की ली-आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी के 8 घंटे तक टॉकटाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने की बात कही गई है। फोन व्हाइट, ब्लैक, डार्क ब्लू और डार्क रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
एक नजर में

Model

Lyf Flame 1 Smartphone

Sim

Dual SIM


Display

4.5-inch FWVGA (480x854 pixels) display, 218ppi

Memory

1GB of RAM, 8GB inbuilt storage and supports expandable storage via microSD card (up to 32GB)

Connectivity

GPRS/ EDGE, 3G, GPS, Bluetooth, Wi-Fi, and Micro-USB

Camera

5-megapixel autofocus rear camera with LED flash along with a 5-megapixel front-facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop out-of-the-box

CPU

1.1GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 (MSM8909) processor

GPU

Adreno 304 GPU

Battery

2000mAh

Price

6,490/


ऐसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
Lyf Wind 6 स्मार्टफोन भी डुअल सिम (माइक्रो सिम+माइक्रो सिम) को सपोर्ट करता है। फोन पर 480x854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए IPS डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन Flame 1 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। कनेक्टिविटी के नाम पर फोन पर जीपीआरएस/एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।
एक नजर में

Model

Lyf Wind 6

Sim

Dual SIM

Display

5-inch FWVGA (480x854 pixels) resolution IPS display

Memory

1GB of RAM, 8GB inbuilt storage and supports expandable storage via microSD card (up to 32GB)

Connectivity

GPRS/ EDGE, 3G, GPS, Bluetooth, Wi-Fi, and Micro-USB

Camera

5-megapixel autofocus rear camera with LED flash along with a 5-megapixel front-facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.1GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 (MSM8909) processor

GPU

Adreno 304 GPU

Battery

2250mAh

Price

7,090/

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma