Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन धांसू खिलाड़ियों पर लगाया दांव, खर्च किए करोड़ों
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को आईपीएल नीलामी की शुरुआत की। लखनऊ स्थित फ्रैंचाइजी को पिछले साल एक सफल बोली लगाने के बाद आरपीएसजी ग्रुप ने जीता था। मेगा नीलामी से पहले, पिछले महीने, उन्हें नीलामी पूल से तीन खिलाड़ियों को साइन करने का मौका दिया गया और उन्होंने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना था।
कुल 90 करोड़ रुपये का है बजटइन तीन खिलाड़ियों को चुनने में एलएसजी ने अपने कुल 90 करोड़ रुपये के बजट में से 31 करोड़ रुपये खर्च किए। इसलिए उनके पास दो दिनों में बेंगलुरु में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 59 करोड़ रुपये बचे थे। उनके पास 22 खुले स्थान हैं (अधिकतम 25 खिलाड़ी दस्ते में हो सकते हैं) और उनमें से सात विदेश से हो सकते हैं।
होल्डर को 8.75 करोड़ में खरीदा
बेंगलुरु में हुई नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक चार खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा। इसमें सबसे महंगे जेसन होल्डर रहे जिन्हें टीम ने 8.75 करोड़ में खरीदा है। इसके बाद क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़, क्विंटन डी काॅक को 6.75 करोड़, दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ और मनीष पांडे को 4.6 करोड़ में खरीदा।
नीलामी से पहले रिटेन प्लेयर्स
केएल राहुल - 17 करोड़ रुपये
मार्कस स्टोइनिस - 9.2 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई - 4 करोड़ रुपये
जेसन होल्डर - 8.75 करोड़ रुपये
क्रुणाल पांड्या - 8.25 करोड़ रुपये
क्विंटन डी काॅक - 6.75 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा - 5.75 करोड़ रुपये
मनीष पांडे - 4.6 करोड़ रुपये