लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड अनिल चौहान नये चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ नियुक्त किए गए हैं। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद नौ माह से ज्यादा समय से यह पद खाली था।

नई दिल्ली (पीटीआई)। रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट चौहान की नियुक्ति को लेकर बुधवार को एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ (सीडीएस) नियुक्त करने का फैसला किया है। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स में सीडीएस सचिव के तौर पर भी कार्य करते हैं।

Lt General Anil Chauhan (retd) appointed as new Chief of Defence Staff
Read @ANI Story | https://t.co/bJWuz6wydq#ChiefofDefenceStaff #LtGeneralAnilChauhan #CDS #Defenceforces pic.twitter.com/G1pmQPeQGU

— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2022


जेएंडके तथा नाॅर्थ इस्ट में काउंटर इंसर्जेंसी का अनुभव
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहार 40 वर्ष से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई सैन्य कमांड का नेतृत्व किया है। इसके अलावा उन्होंने स्टाॅफ और इंस्ट्रूमेंटल अप्वाइंटमेंट्स का काम भी देखा है। उन्हें जम्मू और कश्मीर तथा पूर्वोत्तर भारत में काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस का भी अनुभव है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh