LPG Cylinder Price Hike: 1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। ओएमसी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की है। अब आपको 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 6.5 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। LPG Cylinder Price Hike: कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। तेल कंपनियों ने 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी लेकिन अब 1 अगस्त से सिलेंडर 6.50 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में यह 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है। इससे पहले 31 जुलाई तक 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1646 रुपये में मिल रहा था। अगस्त के पहले दिन से कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर देश के चारों महानगरों में देखने को मिल सकता है। कोलकाता में पहले यह सिलेंडर 1756 रुपये में मिल रहा था, जो अब आज से 1764.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में आज से इस कमर्शियल सिलेंडर के लिए आपको 1809.50 रुपये की जगह 1817 रुपये चुकाने होंगे। कोलकाता में कंपनियों ने सबसे ज्यादा 8.50 रुपये दाम बढ़ाए हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 803 रुपये की दर से मिलते रहेंगे। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। तेल कंपनियों ने एविएशन फ्यूल की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसके रेट में 3006.71 रुपये प्रति किलोग्राम लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दर आज से ही लागू होगी।

Posted By: Shweta Mishra