घर से बिछड़ी 3 साल की मासूम की जान बचाने को यह कुत्ता रात भर बारिश के बीच देता रहा पहरा!
बच्ची अपने घर से दूर फंस गई थी वीरान जगह में
दिल को छू लेने वाली यह घटना क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया की है। जहां एक 3 साल की मासूम बच्ची शाम के वक्त अपने घर के आसपास खेलते खेलते काफी दूर वीरान जगह पर पहुंच गई, लेकिन जब उसने वापस अपने घर लौटने की सोची, तो वो घर का रास्ता भूल चुकी थी। चौंकाने वाली बात यह है, कि जब वो बच्ची घर से निकली थी, तो उस वक्त उसे जाते हुए परिवार के किसी सदस्य ने नहीं देखा। ऐसे में उसके पेरेंट्स के लिए शाम के अंधेरे में बच्ची को खोज पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। परिवार वाले परेशान जरूर थे, लेकिन उन्हें बच्ची का कोई भी सुराग नहीं मिला। रात घिर आई थी और ऐसे में छोटी सी बच्ची का क्या हाल होगा, यह समझा जा सकता है। पर कहते हैं न कि जिंदगी बचाने वाला तो कोई ऊपर बैठा है, जो सबका खयाल करता है। ऐसा ही कुछ था इस बच्ची के साथ। जी हां उस बच्ची के साथ पीछे पीछे वहां पहुंच गया था, घर का बूढ़ा पालतू कुत्ता मैक्स। ब्लू हीलर प्रजाति का यह कुत्ता अपनी बढ़ती उम्र के कारण लगभग पूरी तरह से बहरा था और उसके देखने की क्षमता भी बहुत कम थी, लेकिन उसकी वफादारी में कोई कमी नहीं थी। तभी तो वो बच्ची के साथ तब तक रहा, जब तक कि वो सुरक्षित हाथों में नहीं पहुंच गई।
मासूम की खातिर ठंड और बारिश के बीच भी रात भर उसके साथ रहा मैक्सउस छोटी बच्ची न सिर्फ रात के अंधेर और डर का सामना नहीं किया बल्कि ठंड और बारिश के कारण भी उसकी हालत खराब होती रही। इस हालत सिर्फ एक ही अच्छी बात यह थी, वफादार कुत्ता मैक्स पूरी रात उसके साथ था। इस वफादार दोस्त के कारण बच्ची सुबह तक सही सलामत रही। उस बच्ची की दादी की कंप्लेन पर सुबह सुबह जब स्टेट इमरजेंसी सर्विस की टीम ने खोजबीन शुरु की तो उन्हें वीराने में वो बच्ची और मैक्स सुरक्षित मिल गए। जब रेस्क्यू टीम दोनों को लेकर उनके घर पहुंची तो बच्ची की दादी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जंगलनुमा इलाके में जाने के कारण बच्ची के शरीर पर तमाम खंरोंचें थी, लेकिन दादी को संतोष था कि मैक्स ने अपनी वफादारी और जिम्मेदारी बखूबी निभाई, जिस कारण बच्ची सुरक्षित अपने घर लौट सकी।SUCH A GOOD BOY, MAX! He stayed with his 3-year-old human who was lost near Warwick last night while we frantically searched for her. For keeping her safe, you're now an honorary police dog. 🐶https://t.co/QiszGFP4gg via @ABCNews pic.twitter.com/xxRc6ndeaK
— Queensland Police (@QldPolice)इनपुट: abc.net.au
यह भी पढ़ें: भारत का यह 700 साल पुराना पेड़ आज वेंटीलेटर पर जी रहा है, देख लो, फिर रहे न रहे!
इस जापानी आईलैंड पर कीचड़ में मिला ऐसा खजाना जो पलट देगा वर्ल्ड इकॉनमी की तस्वीर!
अब तो हीरा भी हुआ मुलायम! मोड़ा और खींचा जा सकेगा रबड़ की तरह