विश्‍व में कई ऐसे स्‍थान है जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। ऐसी ही एक जगह है कर्नाटक के कन्नडा जिले में जो सहस्त्रलिंगा के नाम से प्रसिद्ध है। यहां बहने वाली शामला नदी में हजारों की संख्या में शिवलिंग मौजूद हैं। शिवलिंग के अलावा कई अन्य आकृतियां भी दिखाई देती हैं। शिवलिंग की वजह से काफी संख्या में टूरिस्ट भी आते हैं। नदी का पानी कम होते ही दिखने लगते हैं और जैसे ही नदी का पानी बड़ता है शिवलिंग फिर से गायब हो जाते हैं।


शिव भक्तों का लगता है तांताशामला नदी में ऐसे तो हमेशा पानी रहता है पर जब पानी मौजूद होता है उस समय यहां मौजूद शिवलिंग नहीं दिखाई देते है। लेकिन जैसे-जैसे पानी कम होता है नदी में हजारों की संख्या में मौजूद शिवलिंग दिखाई देने लग जाते हैं। इसके अलावा यहां पर कई अन्य कलाकृतियां भी हैं। जिनमें किसी पर बंदर और बत्तख के बीच महिला है तो कहीं ब्रह्मा जी हैं। शिव के भक्तों का यहां तांता लगा रहता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra