इलाहाबाद के रेलवे स्टेशन कैम्पस में आज अचानक से एक बम ब्‍लास्‍ट हुआ. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया क्‍योंकि धमाके के समय स्‍टेशन पर कोई यात्री मौजूद नहीं था. इस दौरान इस जोरदार धमाके में एक कुत्ते की मौत हुई है. ऐसे में अब इस धमाके के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. धमाके से कुछ देर बाद ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना था.

कुत्ते का आधा शरीर उड़ गया
जानकारी के मुताबिक आज इलाहाबाद के रेलवे स्टेशन कैम्पस में एक जोरदार धमाका हुआ. लो इंटेंसिटी का यह धमाका सिविल लाइंस इंट्री प्वाइंट के पास साइकिल स्टैंड पर हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर दूर तक सुनाई दी. इस धमाके की सबसे खास बात यह रही कि इस दौरान कोई यात्री इस हादसे का शिकार नहीं हुआ, लेकिन हां एक कुत्ते की इस दौरान मौत हो गई. धमाके में कुत्ते का आधा शरीर उड़ गया. सूत्रों की मानें तो धमाके से कुछ देर बाद ही निर्धारित समय से रेलवे  बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे थे, लेकिन इस दौरान वह किसी काम से रेलवे स्टेशन से गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए थे.

एक बार फिर सवाल उठने लगे
रेलवे स्टेशन पर हुए इस धमाके के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. रेलवे और सिविल पुलिस खोजी कुत्तों और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ जांच करने में जुटी है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस धमाके के पीछे के कारणों पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है. वहीं इस हादसे के बाद से रेलवे की सुरक्षा ब्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का मानना है कि आखिर यह कुत्ता वो बम वाला पैकेट कहां से खींच कर ले जा रहा था. रेलवे स्टेशन के अंदर ये बम कहां और कैसे आया. इस धमाके के बाद से स्टेशन की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है.वहां सैकड़ों की तादात में दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh