पुणे में एक मोटरसाइकिल में ब्लास्ट, दो घायल
भरी दोपहर में विस्फोटपुणे के दग्धुसेठ हलवाई मंदिर के पास फारसखाना थाने के नजदीक करीब ढाई बजे एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से दो लोग घायल हुए हैं. दरअसल इस विस्फोट के स्थान पर एक बाइक खड़ी हुई जिसमें रखा विस्फोटक फट गया. इस ब्लास्ट में घायल लोगों की अभी तक पहचान नही हुई है. पहले भी हुए हल्के ब्लास्ट
इससे पहले भी पुणे में कम तीव्रता के ब्लास्ट हो चुके हैं. इनमें 2012 के चार विस्फोट शामिल हैं जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और 2010 का आतंकवादी हमला भी शामिल है जर्मन बेकरी विस्फोट में 17 लोगों की जान गई थी. इन दोनों हमलों के लिए इंडियन मुजाहिद्दीन पर आरोप लगा था. आज के विस्फोट के बारे में एटीएस की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. एटीएस ने इस बारे में कहा कि अभी यह बताना मुश्किल है कि यह ब्लास्ट आतंकवादिया की घटना है. लैब में जांच जारीब्लास्ट के बाद मुम्बई एटीएस के दस्ते घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल को अपने कंट्रोल में ले लिया. इसके साथ ही फारेंसिक विशेषज्ञों ने भी सबूत एकत्र किए और उनकी लेब में टेस्टिंग जारी है. इस विस्फोट में घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर है.