डेढ़ हजार साल से एकदूसरे के हाथ थामे लेटा है यह प्रेमी जोड़ा
मरते दम तक नहीं छोड़ा साथ
रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के एक पुराने शहर मोडेना में आर्कियोलॉजिस्ट को खुदाई के दौरान वो देखने को मिला जिसकी कल्पना करना संभव ही नहीं था। इस खुदाई में एक स्केलटन जोड़ा निकाला गया है और सबसे खास बात यह है कि ये एक प्रेमी जोड़ा है जो 1,500 साल होने के बाद भी एक-दूसरे का हाथ थामे है। यही नहीं महिला स्केलटन अभी भी पुरुष स्केलटन की तरफ आंखों में आंखें डाले हुए है। एंथ्रोपोलॉजिस्ट वेनिया मिलानी कहती हैं कि, 'इसे देखना एक सुखद अहसास है। सच्चे प्यार का इससे बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता।'
म्यूजियम में रखा जाएगा
आमतौर पर खुदाई से निकलने वाली सभी चीजें म्यूजियम में ही रखी जाती हैं। ऐसे में जब कुछ खास मिल जाता है तो उसका संरक्षण करना काफी आवश्यक हो जाता है। वैसे इटली में अक्सर कई ऐसे स्केलटन खोजे जा चुके हैं जो कई हजार साल पुराने हैं। ऐसा ही एक स्केलटन जोड़ा 2007 में खोजा गया था जोकि 5,000 साल पुराना था।
Weird News inextlive from Odd News Desk