ओह हां फिल्‍मों और किताबों में भले ही आपको लगता है कि बाथटब में प्‍यार बड़ा रोमांटिक होता होगा पर अगर आप इसे हकीकत में ट्राइ करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार जरा कुछ खास बातों का ख्‍याल कर लें। हमारे ख्‍याल में तो ये कतई रुमानी नहीं है बल्‍कि किसी हद तक नुकसान पहुचाने वाला और तकलीफदेह हो सकता है। कैसे ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

सीमित जगह
हरेक के पास कोई रॉयल किंग साइज बाथटब नहीं होता और सामान्य बाथ टब में जगह काफी कम होती है। दो लोगों के हिसाब से तो बिलकुल नहीं होती। ऐसे में दो लोगों का बाथटब में समाना और फिर मूव करना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में दोनों पार्टनर्स को चोट भी लग सकती है।
देर तक पानी में रहने से त्वचा को होता है नुकसान
जीहां लवमेकिंग कोई ऑन ऑफ बटन के साथ तो नहीं होती। तो ऐसे में लगातार पानी में रहना पड़ता है, वो भी खासी देर तक। इस बात का आपकी त्वचा पर अच्छा असर नहीं पड़ता। वो रूखी और रिंकल से भरी हो जाती है।

बॉडी पार्टस को तकलीफ
जब आप लगातार पानी में रहते हैं तो आपके लवमेकिंग के लिए खास प्राइवेट पार्टस में भी ड्राईनेस आ जाती है। इस वजह से आपको संबंध बनाने में बेहद तकलीफ होती है। और चोट भी लग सकती है।
हाइजीनिक नहीं
जीहां बाथटब में प्यार करने में सबसे बड़ा खतरा यही है कि सीमेन पूरी तरह पानी में मिल जाता है और इससे यूटीआई इन्फेक्शन और दूसरी स्किन रिलेटेड डिसीज हो सकती हैं।

पानी ठंडा जल्दी हो जाता है
जी हां बाथटब में प्यार करने के दौरान दो लोगों के एक साथ होने के चलते हल्का गुनगुना पानी बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है। इसके बाद संबंध बनाने के साथ आपका बॉडी टंप्रेचर बढ़ता है पर पानी ठंडा होता जाता है जो बिलकुल भी आरामदेह नहीं होता।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Molly Seth