लापता विमान के संभावित 122 नए टुकड़े दिखे
परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि 23 मार्च को ली गई तस्वीरों में 23 मीटर की लंबाई तक के टुकड़े दिख रहे हैं.इऩ तस्वीरों को फ्रांस की एयरबस सैटेलाइट ने लिया है. तस्वीरों में दिखने वाले कुछ टुकड़े चमकदार हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टुकड़े किसी ठोस धातु के हैं.मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ा था. उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद यह ग़ायब हो गया था. इस विमान में कुल 239 यात्री थे.घोषणा हो चुकी है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है.खोज का दायरा
उन्होंने बताया कि ये जानकारी पर्थ में आस्ट्रेलियाई बचाव और समन्वय केंद्र को 25 मार्च को सौंप दी गई थी.परिवहन मंत्री ने बताया कि हिंद महासागर के दक्षिण में जारी खोज अभियान को अब पूर्वी हिस्से और पश्चिम हिस्से में बांट दिया गया है.
हुसैन के मुताबिक, "इस क़दम से खोज अभियान में मदद मिलेगी." सैटेलाइट की तस्वीरों में दिख इन टुकड़ों तक अभी पहुंचा नहीं जा सका है.
खोज अभियान के बीच समन्वय का काम देख रहे आस्ट्रेलिया समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) ने बुधवार को कहा कि बीते दिन भारी बारिश के बाद अब मौसम में सुधार हुआ है और खोजी विमानों ने एक बार फिर उड़ान भरी है.उन्होंने बताया कि खोज अभियान में सात सैन्य और पांच नागरिक विमान शामिल हैं. इस अभियान में आस्ट्रेलिया, अमरीका, चीन और जापान सहित कुल छह देश शामिल हैं.