इंसान तो अक्‍सर ही रोते हुए देखे जाते हैं लेकिन क्‍या कभी किसी ने भगवान को रोते देखा है। शायद नहीं लेकिन भगवान भी रोते हैं। इसका हालिया उदारहण मध्‍यप्रदेश में देखने को मिला है। यहां पर भगवान हनुमान जी लगातार 36 घंटे से रो रहे हैं। इस घटना को देखने के लिए मंदिर में भक्‍तों की भीड़ लगी है। आइए जानें हनुमान जी के रोने के पीछे की वजह...


भक्तों की भीड़मध्यप्रदेश के हरदा जिले के प्रसिद्ध प्राचीन हुनमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। हर कोई हनुमान जी को रोते हुए स्वरूप को देखने की कोशिश में हैं। जी हां यहां मंदिर में स्थापित हनुमान जी पिछले 36 घंटे से रो रहे हैं। मूर्ति की बाईं आंख से लगातार आंसू निकल रहे हैं। ऐसे में अब भगवान की मूर्ति से निकलते आंसुओं को भक्त अलग-अलग एंगल से ले रहे थे। कुछ लोग इसे भगवान के खुशी के आंसू बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे भगवान के दुखी होने की बात कह रहे हैं। पूजा पाठ हो रही
भक्तों का कहना है कि ठीक से पूजा पाठ न होने से भगवान को तकलीफ हो रही है। पुजारी पूजा-पाठ करके भगवान के आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सीपेज की वजह से भगवान के आंसू बह रहे है। भगवान दुखी नहीं हैं। हालांकि अभी मूर्ति से पानी निकलने के इस रहस्य का कोई मुख्य कारण नहीं मिला है। खैर अब जो भी हो यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra