इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट में पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऋषभ टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर जीरो पर आउट होने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।


कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा। इंग्लैंड की पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारतीय टीम 273 रन बना पाई। चेतेश्वर पुजारा (132) और विराट कोहली (46) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खाता भी नहीं खोल सके। आउट होने से पहले पंत ने 29 गेंदें खेली। इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल ऋषभ पंत दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सबसे ज्यादा गेंद खेलकर जीरो रन बनाए। ऋषभ का विकेट स्पिनर मोइन अली ने लिया। मोइन ने ऋषभ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। ऋषभ ने इंग्लैंड के विकेट कीपर जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले बटलर के नाम पर ये रिकॉर्ड था।


सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने वाले 3 बल्लेबाज1. ऋषभ पंत - 29 बॉल ( विरुद्ध इंग्लैंड)2. जोस बटलर - 22 बॉल (विरुद्ध वेस्टइंडीज)3. डेविड विलियम्स - 21 बॉल (विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया)ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी

ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। ऋषभ से पहले इरफान पठान और सुरेश रैना भारत की तरफ से ये कमाल कर चुके हैं। 29, इरफान पठान, पाकिस्तान, बेंगलुरु, 200529, सुरेश रैना, इंग्लैंड, ओवल, 201129, रिषभ पंत, इंग्लैंड, साउथैंप्टन, 2018कोहली से पहले जिस खिलाड़ी को धोनी टीम में चाहते थे लाना, उसने अब लिया संन्याससबसे तेज 6000 रन बनाने में गावस्कर से पीछे रह गए विराट कोहली

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari