एक शहर की लंबाई जितने बड़े हैं ये पांच रेल सुरंग
2. Seikan tunnel :
जापान के होकाइदो में बना यह रेल टनल काफी फेमस है। इस टनल की शुरुआत 1988 से हुई। यह करीब 53 किमी लंबा है।
4. Lötschberg Base Tunnel :
ये रेलवे सुरंग भी स्विटजरलैंड में स्थित है, यह तकरीबन 34 किमी लंबी है। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी।
5. New Guanjiao Tunnel :
न्यू गुंजाओ टनल विश्व में पांचवां सबसे बड़ा रेलवे टनल है। यह चीन में स्थित है। इस टनल की लंबाई 32.65 किलोमीटर है। इस टनल में दो सिंग्ल ट्रेक बनाए गए हैं। चीन की सरकार द्वारा इस रेलवे टनल का निर्माण किया गया था। चीन की जनता के लिए इस टनल को 28 दिसंबर 2014 को खेल दिया गया था।