लंदन हमला: आठ गिरफ़्तार, 4 अहम सवाल
बीबीसी के एक संवाददाता ने बताया कि इस छापेमारी का संबंध लंदन में हुए 'आतंकी हमले' से है.
कार्यवाहक उप कमिश्नर और आतंकवाद निरोधी प्रमुख मार्क रॉले ने कहा कि पीड़ित अलग-अलग देशों से हैं.उन्होंने कहा कि घायलों में सात लोग अब भी हॉस्पिटल में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.क्या हुआ?22 मार्च बुधवार को लंदन में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समय रात 8 बजकर 10 मिनट) एक हमलावर ने संसद के पास टेम्स नदी पर बने पुल वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर तेज़ी से कार दौड़ा दी.इसमें कम-से-कम दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए.इसके बाद यह कार संसद के बार की रेलिंग से जा भिड़ी.हमलावर कौन था? क्या वो अकेला था?ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि केवल एक हमलावर था. उसकी पहचान अभी नहीं बताई गई है.
पुलिस का कहना है कि वो हमलावर के बारे में जानते हैं, और वे अभी उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने ये भी कहा है कि संसद के बाहर हुए हमले का संबंध इस्लामी कट्टरता से हो सकता है.हाथ में चाकू लिए हमलावर बाहर निकला और संसद परिसर में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रोका. एक पुलिसकर्मी को उसने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. उस पुलिसकर्मी के पास कोई हथियार नहीं था.
इसके बाद दूसरे हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को गोली मार दी.हताहतों के बारे में क्या पता है?
अभी तक केवल मारे गए पुलिसकर्मी का नाम ज़ाहिर किया गया है. 48 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल कीथ पामर 15 साल से पुलिस सेवा में थे.घायलों में तीन और पुलिसकर्मी शामिल हैं जो एक समारोह से लौट रहे थे और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर चल रहे थे. इनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
एक फ़ोटोग्राफ़र ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को पुल से नीचे फ़ुटपाथ पर गिरते हुए देखा.