लंदन में गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई
'हम 1984 के दंगे को कभी नहीं भूलेंगे, हम न्याय चाहते हैं'बीबीसी के अनुसार, लीसेस्टर के गोल्डेन माइल में स्थित प्रतिमा के आधार पर 'हम 1984 के दंगे को कभी नहीं भूलेंगे, हम न्याय चाहते हैं' लिखा गया है.पुलिस शनिवार को प्रतिमा तोड़े जाने का पता चलने के बाद जांच कर रही है. इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में लीसेस्टर पूर्व के सांसद कीथ वाज ने कहा कि गांधी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना मूर्खतापूर्ण कार्य है. करीब 30 साल पहले अमृतसर के गोल्डेन टेंपल में घटित ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में रविवार को लीसेस्टर सहित पूरे ब्रिटेन में सिखों ने प्रदर्शन किया और नारे लगाए. ब्रिटिश सिख काउंसिल के बलविंदर कौर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान हजारों लोग मारे गए या लापता हो गए थे. यह घटना निंदनीय है और हम इसका विरोध करते हैं.अनक्लासिफायड डॉक्यूमेमट्स के ताजा खुलासे से हंगामा बढा
घ्यान देने योग्य है कि कि छह जून 1984 को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से जरनैल सिंह भिंडरांवाले की अगुआई वाले सिख कट्टरपंथियों को निकालने के लिए तत्कालीन भारत सरकार ने सैन्य कार्रवाई की थी. जनवरी में ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रकाशित एक अनक्लासिफायड डॉक्यूमेमट्स के ताजा खुलासे से यहां के सिखों में आक्रोश फैल गया है जिसके अनुसार ऑपरेशन की योजना में मदद के लिए ब्रिटिश अधिकारी को नियुक्त किया गया था.