लंदन डरने वाला नहीं है: टेरीज़ा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "हमें गर्व है अपने पुलिस वालों की बहादुरी पर। हम ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं है। लंदन को कुछ नहीं होगा। ये महान शहर बाक़ी दिनों की तरह फिर जागेगा। यहां के लोग फिर से बसों और ट्रेन में सफ़र करके अपने दफ़्तर जाएंगे। यहां घूमने आए लोग बाक़ी दिनों की तरह ही लंदन की ख़ूबसूरती का लुत्फ़ उठाएंगे। हम मृतकों और घायलों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करते हैं।"
आइए देखते हैं दुनिया भर के नेताओं ने और क्या कहा।अमरीकाऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा, "पूरा ऑस्ट्रेलिया आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में ब्रिटेन के साथ मज़बूती से खड़ा है। घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम सहानुभूति व्यक्त करते हैं।"
सादिक़ ख़ान, लंदन के मेयर"मैं मारे गए लोगों और घायलों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मैं पुलिस कर्मियों की बहादुरी को सलाम करता हूं। हम लंदन निवासी ऐसे कायराना हमलों से डरने वाले नहीं है। मैं लंदन वासियों से कहना चाहूंगा कि अगले कुछ दिन हमारे पुलिस कर्मी हथियार के साथ सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। आप उन्हें हर मुमकिन सहयोग दें।"