कुशवाहा ने तो कहा था, रामचंद्र यादव ने पीसी में लहराया हथियार
-बक्सर के निर्दलीय उम्मीदवार ने दी धमकी
patna@inext.co.in PATNA: एक्जिट पोल से नाराज और ईवीएम की गड़बड़ी से आशंकित उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को सड़कों पर खून बहाने की धमकी दी, तो अगले दिन बक्सर संसदीय सीट के निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने अपने आवास पर हथियार लहराते हुए प्रेस वार्ता की. कहा कि लोकतंत्र में अधिकार के लिए सबको लड़ना होगा. इसके लिए सभी को आगे आना होगा, क्योंकि बिना लड़े कुछ मिलने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा के सिर्फ कहने से नहीं होगा, करना होगा. महागठबंधन के नेता आदेश दें मैं लड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने हथियार उठा लिया है. मैं हर तरह से तैयार हूं. पीसी के बाद फरार हो गए रामचंद्र यादवरामचंद्र का वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे ने सख्त तेवर अख्तियार किया और उनके घर पुलिस पहुंच गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए रामचंद्र फरार हैं. बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. उन्होंने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किया है. सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसी तरह उपेंद्र कुशवाहा द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान दिया गया बयान आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव परिणाम आने के बाद अगर कहीं माहौल खराब होता है तो कुशवाहा पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.