शॉटगन के पास है 193 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 26 कैंडिडेट्स पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
patna@inext.co.inPATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 157 कैंडिडेट चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स (एडीआर) ने 157 में से 153 कैंडिडेट द्वारा दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया। एडीआर द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार 36 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 26 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में कुल 57 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.31 करोड़ रुपए हैं। सातवें चरण में 44 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है। जबकि 50 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े लिखे हैं। 8 उम्मीदवार साक्षर है और 2 असाक्षर हैं।गंभीर अपराध के मापदंड* पांच साल या अधिक सजा वाले अपराध* गैर जमानती अपराध* चुनाव से संबंधित अपराध जिसमें रिश्वतखोरी शामिल है
* सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध* हमला, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म से संबंधित अपराध* लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध, धारा 8* भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध* महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध
राजद 3 3 2भाजपा 4 2 1जदयू 3 2 0बसपा 7 2 1सीपीआई माले 3 3 3निर्दलीय 50 6 5सातवें चरण में ये सीट शामिल सीट उम्मीदवार विश्लेषणपाटलिपुत्र 25 23पटना साहिब 18 18जहानाबाद 13 13सासाराम 12 12बक्सर 15 14आरा 11 11नालंदा 35 35काराकाट 27 27 शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने दिया टिकट, कांग्रेसी बनने के बाद फिसली जुबान लिया बीजेपी का नामसातवें चरण के करोड़पति कैंडिडेट्सभाजपाकैंडिडेट करोड़पति4 4जदयूकैंडिडेट करोड़पति3 3राजदकैंडिडेट करोड़पति3 3बसपाकैंडिडेट करोड़पति
7 2कांग्रेसकैंडिडेट करोड़पति2 2