लोकसभा चुनाव 2019 : अयोध्या पहुंची प्रियंका गांधी, कहा बीजेपी सरकार किसान विरोधी और सैनिक विरोधी
लखनऊ (पीटीआई)। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए कांगे्रस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अयोध्या में पहुंची हैं। वहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और सैनिक विरोधी है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का ध्यान अमीर को और अमीर बनाने पर है, उनके पास सिर्फ व्यापारियों के लिए पैसा है, गरीबों के लिए नहीं। गांधी ने कहा कि मोदी ने अपने ही निर्वाचन क्षेत्र को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने लोगों से पूछा कि क्या पीएम वाराणसी के गांवों का दौरा करते हैं, तो मुझे जवाब मिला कि नहीं। मैं दंग रह गई क्योंकि उनका प्रचार ऐसा है कि मुझे लगा कि वह कुछ कर रहे होंगे। उन्होंने पूरी दुनिया का दौरा किया और सभी को गले लगाया लेकिन अपने खुद के लोगों को वह अपना नहीं पाएं।'
मनरेगा योजना को बंद करना चाहती है मोदी सरकार
अयोध्या में प्रियंका ने कहा, 'मोदी सरकार मनरेगा योजना को बंद करना चाहती है, छह माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है।' बता दें कि प्रियंका गांधी अपनी तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा के अंतिम चरण में शुक्रवार को अयोध्या पहुंची। वह अयोध्या के रोड शो में भी शामिल हुईं। कांग्रेस महासचिव ने अयोध्या पहुंचने से पहले कुमारगंज में एक 'चौपाल' के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की।