MillennialsSpeak : रोजगार और देश की सुरक्षा पर ध्यान देने वाले को देंगे अपना वोट
कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी जोरों से चल रही है। अगली सरकार कैसी होनी चाहिए, इसे लेकर मंथन होने लगा है। इसमें खासकर 18 से 38 साल के युवा वर्ग की सहभागिता ज्यादा दिख रही है। होना भी लाजिमी है, क्योंकि अगली सरकार इन्हीं की सोच और विचार वाली होगी। इन्हें ही मिलेनियल्स कहते हैं। मिलेनियल्स वोटर कही सुनी बातों पर वोट नहीं करेगा। वह अपने अधिकारों के प्रति काफी सजग है। उन्हें अपनी पसंद की सरकारी ही चाहिए। इन मिलेनियल्स के सवाल और मुद्दे पर चर्चा लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' के रूप में मंच दिया। बुधवार को तमाम शहरों में राजनी टी पर मिलेनियल्स ने आगामी सरकार से उम्मीद को लेकर चर्चा की। लोगों ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने, आर्थिक मजबूती देने, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाली पारदर्शी सरकार चाहिए।
बेरोजगारी के कारण बढ़ा आतंकवाद
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में बुधवार की चर्चा कानपुर में साकेत नगर रिमार्मेशन स्पेशल स्कूल में हुई। यहां लोगों ने कहा कि आतंकवाद बढ़ने का बड़ा कारण बेरोजगारी है। इसलिए आने वाली सरकार को सबसे पहले इसी पर ध्यान देने की जरुरत है।
सरकारी नियमों की जानकारी देने का आसान तरीका निकाले सरकार
बुधवार को मिलेनियल्स की कड़क बातों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम 'मिलेनियल्स स्पीक' के तहत पटना में कंकरबाग स्थित रामकृष्ण द्वारका कॉलेज में पहुंची। यहां छात्र संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने शिक्षा के मुद्दे पर बात की। इसके बाद यहां संजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी नियम निकलता है, जनता को उसके बारे में आसानी से जानकारी नहीं मिल पाती है, उन्हें इसपर काम करना चाहिए।
देश की सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार
लखनऊ में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मिलेनियल्स स्पीक में बुधवार की चर्चा गोमतीनगर के विभवखंड में हुई। यहां महिलाओं ने कहा कि हमारे देश में आगे जो भी सरकार आये, वह देश की सुरक्षा पर काम करे। इसके अलावा यह भी कहा कि सीमा पर तैनात देश के सैनिकों की सुरक्षा पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।
झूठे वादों से समाज पर पड़ता है बुरा प्रभाव
प्रयागराज में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम बुधवार को 'मिलेनियल्स स्पीक' के तहत आयोजित चर्चा के लिए क्रैवर्स कैफे में पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि समाज के एक बड़े तबके को खुश करने और वोट पाने के लिए कुछ राजनेता झूठे वादे करते हैं, लोगों को बहलाते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है।