Om Birla vs K Suresh: लोकसभा में बुधवार को स्पीकर चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के अन्य नेताओं के साथ मिलकर ओम बिरला को स्पीकर बनाने का प्रस्ताव रखेंगे। 1976 के बाद पहली बार इस पद के लिए चुनाव हो रहा है।


नई दिल्ली (आईएएनएस) । Om Birla vs K Suresh: लोकसभा में आज बेहद खास दिन है। करीब 50 साल बाद आज यहां लोकसभा स्पीकर चुने जाने के लिए चुनाव हो रहा है। 1976 के बाद पहली बार इस पद के लिए चुनाव हो रहा है। ऐसे में लोकसभा में बुधवार को जब कार्यवाही शुरू होगी तो बाकी बचे नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ लेने के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सदन में नए लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी समेत वरिष्ठ नेता इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। इसके बाद जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह लोकसभा के स्पीकर के लिए ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे और आरएलडी सांसद राजकुमार सांगवान इसका समर्थन करेंगे। साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। इसका समर्थन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसके अलावा, और भी क्षेत्रीय नेता स्पीकर पद के लिए सदन में ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखने की तैयारी में हैं और एनडीए के अन्य नेता इसका समर्थन करेंगे। विपक्ष इंडिया ब्लॉक ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली
वहीं, स्पीकर के चुनाव के लिए विपक्ष इंडिया ब्लॉक ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। विपक्षी गठबंधन की ओर से शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अरविंद सावंत स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। इसका समर्थन आरएसपी नेता एन. के. प्रेमचंद्रन करेंगे। सपा सांसद आनंद भदौरिया भी के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन कांग्रेस सांसद तारिक अनवर करेंगे। एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले भी सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखेंगी, जिसका समर्थन डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि करेंगी। अगर विपक्ष मतविभाजन की मांग करता है, तो संभव है कि यह मतदान पर्ची के जरिए हो। हालांकि सदन में संख्याबल को देखते हुए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर ओम बिड़ला का आसानी से चुनाव जीतना तय है। स्पीकर के चुनाव में इंडिया ब्लॉक को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सदन में उनके 233 सदस्य हैं जबकि एनडीए के 293 हैं। जीतने के लिए किसी भी पक्ष को लोकसभा में 542 वोटों में से 271 वोट चाहिए। नए अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद परंपरा के अनुसार सदन के नेता (प्रधानमंत्री) और विपक्ष के नेता नए अध्यक्ष को उनके आसन पर ले जाएंगे, जिसके बाद सदन में सभी दलों के नेता अपने विचार रखेंगे।

Posted By: Shweta Mishra