लोकसभा अध्यक्ष ने प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। समर्पण भाव से संविधान प्रदत्त जिम्मेदारियां निभाते हुए देशहित में किये गए कार्यों के लिए मुखर्जी जी का जीवन हम सब के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा।प्रणब मुखर्जी 2019 में भारत रत्न से हुए थे सम्मानित
प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिरती गांव में स्वतंत्रता सेनानियों कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी के यहां 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था। उनके पिता, जो कांग्रेस के नेता भी थे, भारत की आजादी के संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए कई बार जेल गए। इस साल 31 अगस्त को उनका दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनके मस्तिष्क में थक्का हटाने के लिए सर्जरी के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। उन्हें 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।