Lok Sabha Speaker: ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला को बधाई देते हुए विपक्ष ने उनसे विशेष मांग की है। सपा नेता और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि सांसदों का निलंबन लोकसभा में दोहराया नहीं जाएगा।


नई दिल्ली (पीटीआई/एएनआई)। Lok Sabha Speaker: ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के सांसद चुने गए हैं। इस विशेष अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। इसके साथ उनसे यह भी कहा कि विपक्ष को उम्मीद है कि उनकी "आवाज को दबाया नहीं जाएगा"। सांसदों के निलंबन जैसी कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। उन्हें उम्मीद है कि ओम बिरला विपक्ष के प्रति निष्पक्ष रहेंगे। बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ेंगे और अध्यक्ष के रूप में हर पार्टी को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की एक बड़ी जिम्मेदारी है। आपका नियंत्रण विपक्ष पर है, लेकिन सत्ता पक्ष पर भी होना चाहिए। सदन आपके इशारों पर चलना चाहिए, न कि इसके विपरीत।"


सांसद राहुल गांधी ने कही ये बात

वहीं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने पूरे विपक्ष की ओर से स्पीकर को सदन के कामकाज में सहायता करने का आश्वासन भी दिया। राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन नियमित रूप से और अच्छी तरह से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दी जाए। हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपना चुनाव जीता है। सुप्रिया सुले ने याद की पुरानी बात

ओम बिरला को बधाई देते हुए एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...बहुत कुछ किया गया है। पांच साल में आपने बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन जब मेरे 150 साथियों को निलंबित किया गया तो हम सभी दुखी हुए। इसलिए यह प्रयास होना चाहिए कि अगले 5 साल में आप निलंबन के बारे में न सोचें। हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं। इससे पहले दिन में एनडीए के उम्मीदवार और कोटा से सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए प्रस्ताव पेश किया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका समर्थन किया। सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। सदन में 'हां' और 'ना' की गूंज सुनाई दी और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष घोषित किया।

Posted By: Shweta Mishra