Lok Sabha Elections 2024: पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, Akshay Kumar ने भारत में पहली बार डाला अपना वोट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Lok Sabha Elections 2024 Celeb Voting: इस वक्त पूरे देश में चुनावी माहौल चल रहा है, ऐसे में आम जनता से लेकर बॉलीवुड पर भी वोटिंग का उत्साह साफ नजर आ रहा है। बता दें कि, महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं जिनमें से 13 सीटों पर आज 20 मई को 5वें चरण की वोटिंग हो रही है। जिसमें मुंबईकर्स का भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां एक्टर्स पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे हैं, वहीं दूसरी ओर वो सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से वोट करने के लिए विनती कर रहे हैं।
अनारकली सूट में वोट डालने पहुंची जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोमवार को पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची। जिसके लिए उन्होंने एक पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म प्रमोशन के बिजी शेड्यूल के बीच वोट डाला और उंगली पर लगी इंक को भी कैमरे के साथ फ्लॉन्ट किया।
सोमवार को अक्षय कुमार ने पोलिंग बूथ जाकर अपना पहला वोट डाला। बता दें कि, 2023 में भारतीय नागरिकता मिलने के बाद एक्टर का ये पहला वोट डाला है। इसके पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने मुंबई के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट किया। इसके बाद एक्टर ने व्हाइट कलर की शर्ट में कैमरे को जमकर पोज दिए।
एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने भाई जुनैद खान के साथ डालने पहुंची। वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इंक लगी उंगली की फोटो भी शेयर की।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी पोलिंग बूथ पर अपना कीमती वोट डालने पहुंची। इसके बाद एक्ट्रेस ने कैमरे को जमकर पोज दिए।
एक्टर आर माधवन ने सोळ मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें कपल वोट देने के बाद अपनी इंक लगी उंगली को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
आल व्हाइट लुक में पहुंचे रणवीर-दीपिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वोट डालने पहुंची। इस दौरान रणवीर सिंह उनका ध्यान रखते नजर आए। कपल ने आल व्हाइट आउटफिट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे। जहां वोट डालने के बाद उन्होनें अपनी इंक लगी फिंगर फ्लाॅन्ट की। View this post on Instagram A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal) हेमा-धर्मेंद्र ने भी डाला वोट
88 साल के एक्टर धर्मेंद और उनकी वाइफ हेमा मालिनी भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची। इस दौरान उनकी बेटी ईशा देओल भी उनके साथ नजर आई। View this post on Instagram A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)