लोकसभा चुनाव 2019 : तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना
कानपुर। देश में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए देश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होनी है। भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल दिन गुरुवार है। वहीं दूसरे दिन ही 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल दिन सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन और उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी।
जानें किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तीसरे चरण में असम में 4 सीटों पर, बिहार में 5 , छत्तीसगढ़ में 7 सीटों, गोवा में 2, गुजरात में 26 सीटों पर, जम्मू कश्मीर में 1, कर्नाटक में 14 सीटों, केरल 20 सीटों, महाराष्ट्र 14 सीटों, ओडिशा 6 सीटों, यूपी की 10 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 5 सीटों, दादरा नगर हवेली की 1, दमन दीव की 1 सीट पर मतदान होंगे। इसमें यूपी की मुरादाबाद, रामपुर, संबल, फिराेजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, अांवला, बरेली, पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं बिहार से झांझरपुर, सुपाैल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया सीट पर मतदान होंगे।