सपा सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को भी चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। उनकी पार्टी यूपी की 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: सपा सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। राजा भैया ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक फतेहपुर, सीतापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, गाजीपुर, डुमरियागंज, और बहराइच से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी
इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी। ध्यान रहे कि इससे पहले राजा भैया ने कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 : तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

लोकसभा चुनाव 2019: देहरादून में चुनाव का तनाव दूर करने के लिए उम्मीदवार ले रहे हैं उल्टी गिनती का सहारा

Posted By: Shweta Mishra