प्रियंका गांधी दो दिन रहेंगी अमेठी-रायबरेली, अयोध्या विजिट अब 29 मार्च को करेंगी
कानपुर। लोकसभा चुनाव के दाैरान कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी में यूपी में कांग्रेस की एक मजबूत पोजीशन बनाने की कोशिश में हैं। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। वह अगले दिन तक पूर्वी यूपी के अलग-अलग जिलों का दाैरा करेंगी। इस दाैरान वह कहीं चुनावी जनसभा तो कहीं रोड शो करेंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा 27 और 28 मार्च को अमेठी और रायबरेली में रहेंगी। वहीं 29 मार्च को अयोध्या का दौरा करेंगी।
पूर्वी यूपी के तीन दिवसीय दाैरे में प्रियंका कांग्रेस नेताओं व समर्थकों में जोश करेंगी। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगी। खबरों की मानें तो कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का अयोध्या दाैरा पहले 27 मार्च को था। पहले से तय प्रोग्राम शेड्यूल के मुताबिक प्रियंका गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करना था। इसके बाद एक रोड शो को करना था। हालांकि अब उनके अयाेध्या दाैरे की तारीख बदल गई है। वहीं बीते संडे को प्रियंका गांधी का कानपुर में रोड भी कैंसिल हो चुका है।
लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची से भी आडवाणी व जोशी का नाम गायब