कांग्रेस पर प्रचार के दौरान आरोप लगे कि वायुसेना को कमजोर करने की विदेशी साजिश का साथ दे रही

patna@inext.co.in

PATNA: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि रफाल विमान सौदे में सर्वोच्च न्यायालय की क्लीनचिट के बाद भी प्रधानमंत्री को चोर कहने वाले राहुल गांधी बिना शर्त माफी मांग कर भले ही कानूनी कार्रवाई से बच गए हो, लेकिन जनता की अदालत उन्हें माफी नहीं करेगी. मोदी ने कहा कि लड़ाकू विमान खरीदने में अडं़गेबाजी करने वाली कांग्रेस वायुसेना को कमजोर करने की विदेशी साजिश का साथ दे रही है. चुनाव के बाद राहुल गांधी कांग्रेस को इतिहास के कूड़ेदान में पहुंचाने वाले अध्यक्ष साबित होंगे.

विदेशों से 1600 करोड़ जब्त
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए एसआइटी का गठन किया और बेनामी सम्पत्ति जब्त करने का कड़ा कानून बनाया. देश में 7000 करोड़ और विदेशों में 1600 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जब्त की गई. राजीव गांधी की सरकार के समय जनता के एक रुपये में से 85 पैसे बिचौलिए खा जाते थे. एनडीए सरकार ने राशन कार्ड, गैस कनेक्शन और पेंशन योजना में 8000 फर्जीवाड़ा पकड़ा. पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में डाले गए, जिससे 1 लाख 10 हजार करोड़ की चोरी बंद हुई. जनता फैसला कर चुकी हैं.

Posted By: Manish Kumar