लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच में 49 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो गए। इसके साथ ही पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रहे विज्ञापनों को भी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच में 49 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो गए। अब 146 प्रत्याशियों में से 97 चुनाव मैदान में बचे हैं। गुरुवार 28 मार्च को नाम वापसी के बाद असली तस्वीर साफ होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए दाखिल 20 नामांकन पत्रों में नौ निरस्त हो गए हैैं। कैराना में सभी 14 नामांकन पत्र सही पाए गए। मुजफ्फरनगर में 22 में से 12, बिजनौर में 16 में से तीन, मेरठ में 15 में से चार नामांकन निरस्त कर दिए गए। बागपत में सभी 13 नामांकन पत्र सही रहे। गाजियाबाद में 25 में से 13, गौतमबुद्धनगर में 21 में से आठ नामांकन पत्र निरस्त हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि अब सहारनपुर में 11, कैराना में 14, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 व गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।
प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा
पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रहे विज्ञापनों को भी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। इसके लिए आयोग ने तैयारियां कर ली हैं। यदि कोई प्रत्याशी मीडिया सर्टिफिकेशन के बगैर सोशल मीडिया पर विज्ञापन देता है, तो उसे नोटिस दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी मंगलवार को दूरदर्शन केंद्र में मीडिया कार्यशाला के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का एक-एक वोट देश का भविष्य तय करता है, इसलिए मतदाताओं को लोभ, जाति-धर्म, क्षेत्रीयता व अन्य संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

मुलायम और शिवपाल 1 अप्रैल को भरेंगे नामांकन पत्र, जानें कहां से लड़ रहे हैं चुना

बीजेपी की सहायोगी RPI ने भी उतारे 15 प्रत्याशी, कानपुर से दीपक कुमार सविता को दिया टिकट

Posted By: Shweta Mishra