लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में जानें तीसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग
कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान हुए। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें इनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल रहीं। तीसरे चरण के लिए भी बीजेपी, कांग्रेस और सपा-बसपा व रालोद के महागठबंधन ने हर सीट पर जबरदस्त व नामी प्रत्याशियों को उतारने की कोशिश की है। Lok sabha Elections 2019 3rd Phase Final Update: बरेली में 61.49 परसेंट मतदान, आंवला में हुई मामूली गिरावटLok Sabha Election 2019 Phase 3 : मोदी, थरूर और अन्ना हजारे समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरेंयूपी में तीसरे चरण में कहां कितनी वोटिंगसीट वर्ष 2019 - वर्ष 2014 मुरादाबाद 64.11 63.58रामपुर 60.0 59.32संभल 61.8 62.4फीरोजाबाद 58.8 67.61मैनपुरी 57.8 60.65एटा 59.9 58.79बदायूं 57.5 58.05
आंवला 59.18 60.2बरेली 61.49 61.22पीलीभीत 64.6 62.92