Loksabha Election 2019: यूपी में पहले चरण की वोटिंग शुरू, 8 सीटों के इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
कानपुर। पहले चरण में आज 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट पर मतदान शुरू हो गया है। इन आठों सीटों पर करीब 1.50 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें 82.24 लाख पुरुष वोटर, 68.39 लाख महिला और 1014 थर्ड जेंडर वोटर्स 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। खास बात तो यह है कि इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और सपा-बसपा के गठबंधन ने जबरदस्त प्रत्याशियों को उतारा है। मेरठ मेरठ सीट पर भी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। बीजेपी ने यहां से लगातार दो बार सांसद चुने जा चुके राजेंद्र अग्रवाल को उतारा है। वहीं कांग्रेस ने भी प्रत्याशी बदलते हुए हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया। इससे पहले यह सीट ओपी शर्मा को दी थी। वहीं सपा/बसपा/रालोद महागठबंधन ने हाजी मोहम्मद याकूब (बसपा) को टिकट दिया है। गाजियाबाद
गाजियाबाद सीट पर बीजेपी कांग्रेस और महागठबंधन में मुकाबला काफी दिलचस्प है। बीजेपी ने यहां विजय कुमार सिंह (जनरल वीके सिंह ) को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। कांग्रेस ने यहां उनको टक्कर देने के लिए डाॅली शर्मा को घोषित किया है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सपा के सुरेश बंसल को इन प्रत्याशियों से टक्कर लेने के लिए उतारा है। जनरल वीके सिंह भारतीय थल सेना के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से राजनीति में सक्रिय हैं। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में भी बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने मजबूत दावेदारों को उतारा है। इसमें बीजेपी ने जहां संजीव कुमार बालियान को तो महागठबंधन ने अजीत सिंह (राष्ट्रीय लोक दल) को चुनावी कमान थमाई हैं। गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सीट की बात करें तो बीजेपी के डाॅक्टर महेश शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के डाॅक्टर अरविंद कुमार सिंह से होगा। वहीं इनसे मुकाबला करने को महागठबंधन से सतवीर (बसपा) उतरे हैं।सहारनपुरसहारनपुर लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी राघव लखन पाल तो कांग्रेस से इमरान मसूद मैदान में उतरे हैं। वहीं महागठबंधन ने हाफिज फजलुर्रहमान (बसपा) को इनसे टक्कर लेने के लिए उतारा है। बिजनौर बिजनौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजा भरतेंद्र सिंह को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने भी बसपा से आए बड़े मुस्लिम चेहरे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा महागठबंधन ने मलूक नागर (बसपा) को टिकट दिया है। कैराना
कैराना लोकसभा सीट पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से बीजेपी ने प्रदीप कुमार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने यहां से हरेंद्र सिंह मलिक और महागठबंधन ने तबस्सुम बेगम (सपा) को चुनावी मैदान में उतारा है। Meerut Hapur Loksabha Election 2019: जानिए मतदान का समय व इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियांबागपत बागपत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सत्यपाल सिंह को तो महागठबंधन ने जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल) को चुनावी रण में उतारा है।