लोकसभा चुनाव 2019 : अंतिम चरण का मतदान आज, यूपी में पीएम मोदी व रविकिशन जैसे दिग्गजों को जानें काैन दे रहा टक्कर
कानपुर। 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होना है। इसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा राबट्र्सगंज में सीट पर मतदान होना है। वैसे तो लगभग सभी सीटों पर मुकाबला काफी रोमांचक है लेकिन वाराणसी और गोरखपुर में मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां पर भाजपा, कांग्रेस और सपा-बसपा व रालोद महागठबंधन ने काफी सोच-समझ कर प्रत्याशी उतारे हैं।
हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के कलाकार रविकिशन इस बार बीजेपी की ओर से गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके विरुद्घ महागठबंधन की ओर से सपा के राम भुवाल निषाद और मधुसूदन तिवारी कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं। रविकिशन इससे पहले भी इलेक्शन लड़ चुके हैं। 2014 में वह कांग्रेस की तरफ से जौनपुर सीट से चुनाव लड़े थे।